top of page
लाल जोडे मे कैसे शरमाई रे
Lall jode me kaise sharmai re
लाल जोड़े में कैसी शरमाई रे, मेरी तुलसा दुल्हन बन आयी रे।
जब तुलसा की पीली चिट्टी आई, ब्रह्मा जी ने बांच सुनाई रे, मेरी तुलसा...
जब तुलसा का लगन है आया, नारद ने बाँच सुनाई रे, मेरी तुलसा...
जब तुलसा को हल्दी लगाई, मैया लक्ष्मी ने हल्द चढ़ाई रे, मेरी तुलसा...
जब तुलसा को मेहंदी लगाई, मैया गौरा ने हाथो में लगायी रे, मेरी तुलसा...
जब तुलसा ने माला डाली, मैया शारदा गावे बधाई रे, मेरी तुलसा...
जब तुलसा के फेरे पङ गये, अग्निदेव ने साक्षी करायी रे, मेरी तुलसा...
जब तुलसा की होवे विदाई, विश्वकर्मा ने डोली सजाई रे, मेरी तुलसा...
श्रेणी:
तुलसी भजन
स्वर:
Anita sobti
bottom of page