top of page

लाल चूड़ियां चढ़ाऊ चुनरी गोटे वाली लाऊ

Lal chudiyan chadhau chunri gote wali lau

लाल चूड़ियां चढ़ाऊ चुनरी गोटे वाली लाऊ
चल नंगे पांव आऊं तेरे द्वार दातिये मुझ दासी का भी कर दे उद्धार दातिए।

आजा आजा भोली मैय्या तुझ सा और न कोई खिवैया।
कर दे कर दे मेरी नैया भव से पार दातीये
मुझ दासी का भी कर दे उद्धार दातिये
लाल चूड़ियां चढ़ाऊं चुनरी गोटे वाली लाऊ।

हुई गलतियां जो मुझसे माफ करदे
चोला गुनहगार का मां साफ करदे
मेरी भूले बिसरा के रहम थोड़ा बहुत खा के
पास चरणों के बिठा के दे दे प्यार दातिये
मुझ दासी का भी करदे उद्धार दातिये।
लाल चूड़ियां चढ़ाऊं चुनरी गोटे वाली।

खाली मुझे द्वार से न मोडियो कभी
डोरी विश्वास की न तोड़ियो कभी
आजा शेर पे मां चढ़ के ले जा उंगली पकड़ के
जाऊ दुखों से न हिम्मत हार दातिये
मुझ दासी का भी करदे उद्धार दातिये
लाल चूड़ियां चढ़ाऊं चुनरी गोटे वाली लाऊ।
चल के नंगे पांव आऊं तेरे द्वार दातिये
मुझ दासी का भी कर दे उद्धार दातिये।

श्रेणी:

देवी भजन

स्वर:

Pooja Tanejaji

bottom of page