top of page
लाडली श्यामा जू रख लो मुझे बरसाने में
Ladli shyama ju rakh lo mujhe barsane mai
लाडली श्यामा जू रख लो मुझे बरसाने में,
मेरा मन ही लागे जमाने में,लाडली श्यामा.....
आप सुनती रहें मैं सुनाती रहूँ, भाव से प्रेम
के गीत गाती रहूँ,अच्छी गुजरेगी सुनने सुनाने
में,लाडली श्यामा......
तेरा पथ है विशाल मैं तो रीति हूँ,तेरी प्रीति
बडी प्यारी मैं तो जीती हूँ,थक ना जाऊँ कही
आने जाने में,लाडली श्यामा.......
तूने भर-भर दिया हम लुटाते रहे,मेरे पाप कर्म
आडे आते रहे,माफ कर दो हुआ जो अनजाने
में,लाडली श्यामा........
ना समझ लेना टाले टल जाएगी,हरिदासी तो
विरह में जल जाएगी,लगे जितने जतन फिर
रिझाने में,लाडली श्यामा.......
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
Sangeeta Kapur ji
bottom of page