top of page
लाडली अदभुत नजारा तेरे बरसाने मे है
Laadli adbhut nazara tere barsane me hai
लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है लाडली अब मन हमारा तेरे बरसाने में है बेसहारों को सहारा तेरे बरसाने में है ओ राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे श्री राधे
झांकियां तेरे महल की कर रहे सब देव गण आ गया बैकुंठ सहारा तेरे बरसाने में है लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है
हर लता हर डाल पर है तेरी दया की एक नजर हर घड़ी यशोमती दुलारा तेरे बरसाने में है लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है
भानु की है लाडली तू शाम की है प्राणेशवरी प्रेम का अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है
अब कहां जाऊं किशोरी तेरे दर को छोड़ कर मेरे जीवन का सहारा तेरे बरसाने में है लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
मीनू सेठी जी