top of page
लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल
Laddoo gopal mera laddoo gopal
लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल
छोटा सा है लल्ला मेरा करतब करे कमाल
सबसे पहले मुझे जगाओ फिर गंगा जल से नहलाओ।
नई नई पोशाक बनाओ, बदल बदल कर मुझे पहनाओ।
केसर चंदन तिलक लगाओ गल फूलों के हार।
लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल।
सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी, कमर बांध सोने की तगड़ी।
नए नए आभूषण लाओ, प्रेम भाव से मुझे सुनाओ।
पैरों में पैजनिया बांधो फिर देखो मेरी चाल।
लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल।
माखन मिश्री मुझे खिलाओ, केसर डाल के दूध पिलाओ।
मीठे मीठे भजन सुनाओ, सब मिल करके लाड़ लड़ाओ।
झूमो नाचो गाओ लेकर हाथों में खड़ताल।
लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल।
हरे कृष्णा
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page