top of page
राम राम बोलो प्यारे राम राम बोल
Ram ram bolo pyare ram ram b
राम राम बोलो प्यारे राम राम बोल
हनुमान जी को पाना है तो राम राम बोल
युग युग का राम हनुमान जी का साथ है
वीर हनुमान जी पे राम जी का हाथ है
राम राम बोलो प्यारे--------
जीवन इक सागर है राम नाम नाव है
हनुमान जी को सौप दो तो नाव लगे पार है
राम राम बोलो प्यारे---------
हनुमान जी के नाम की कीर्ति अपार है
सदा अपने भक्तो का करते बेड़ा पार है
राम राम बोलो प्यारे-----------
राम जी के अंग संग रहते हनुमान हैं
जहाँ मेरे राम जी वहाँ हनुमान हैं
राम राम बोलो प्यारे-----------
बोलो राम राम राम बोलो राम राम राम--------------------
श्रेणी:
राम भजन
स्वर:
Pooja Taneja ji
bottom of page