राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले
Ram naam ati meetha hai koi ga ke dekh le
राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले।
मेरे आ जाते हैं राम कोई बुला के देख ले।
मन भगवान का मंदिर है यहां मैल न आने देना।
हीरा जन्म अनमोल है इसे व्यर्थ गवां न देना।
शीश दिए हरि मिलते हैं झुका के देख ले।
मेरे आ जाते हैं राम कोई बुला के देख ले।
जिस मन में अभिमान भरा हो,
राम कहां से आएं।
घर में घोर अंधेरा हो भगवान कहां से आएं।
राम नाम की ज्योति बंदे जगा के देख ले।
मेरे आ जाते हैं राम कोई बुला के देख ले।
आधे नाम पे आ जाते हैं कोई हो बुलाने वाला।
मेरे बिक जाते हैं राम कोई हो मोल चुकाने वाला।
कोई जोहरी आ के मोल लगा के देख ले।
मेरे आ जाते हैं राम कोई बुला के देख ले।
जिस जिस ने ये मोती लूटे, वो तो मालामाल हुए।
माया के जो बने पुजारी इक दिन वो कंगाल हुए।
राम नाम का सिमरन बंदे करके देख ले।
मेरे आ जाते हैं राम कोई बुला के देख ले।
राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले।
मेरे आ जाते हैं राम कोई बुला के देख ले।
जय श्री राम
श्रेणी:
राम भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji