top of page

राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे

Ram ji ke naam ne to pathar bhi taare

राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे

जो न जपे राम नाम वो हैं किस्मत के मारे

राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे



राम जी के नाम को शिवजी ने ध्याया

तुलसी ने राम जी पे सरबस लुटाया

कबीरा तो भजन कर भए मतवारे

राम जी के नाम ने तो

पाथर भी तारे

राम नाम अमृत है राम नाम है चंदन
राम नाम देव जपे संत करे वंदन

महावीर राम नाम हृदय मे धारे

राम जी के नाम ने तो

पाथर भी तारे

राम राम राम जपो राम ही ध्यायो
राम नाम प्रेम ज्योति घर-घर जगाओ

उन्ही की शरण लाग पल न गवा रे

राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे
जो न जपे राम नाम वो हैं किस्मत के मारे। ।

श्रेणी:

राम भजन

स्वर:

Sangeeta Aggarwal ji

bottom of page