top of page
राम के चरणों में जो भी आ गया,
Ram ke charno mai jo bhi aa gaya
राम के चरणों में जो भी आ गया,
कुल जहां की नेमते वो पा गया ।
नहीं दिखा जब मुझे किनारा सामने,
डूबती कश्ती किये मैं आ गया ।
कुल जहां की नेमते…
नहीं मिली मंज़िल जिसे संसार में,
तेरे दर पे सर झुकाने आ गया ।
कुल जहां की नेमते…
अपने भक्तो के सँवारो काज तुम,
ले यही अरदास मैं भ ी आ गया ।
कुल जहां की नेमते…
बन्दे तू भी नाम जपले राम का,
तर गया जो भी शरण में आ गया ।
कुल जहां की नेमते…
श्रेणी:
राम भजन
स्वर:
Usha Arora ji
bottom of page