top of page
रानी सती आज मेरे घर आई, घर आई माँ घर आई,
Rani sati aaj mere ghar aayi ghar aayi
रानी सती आज मेरे घर आई
घर आई माँ घर आई,
मुझपे तरश ये खा गई
और मेरा मान बड़ा गई,
रानी सती आज मेरे घर आई ....
सुन ली मेरी दादी ने फर्याद
रखली माँ ने बेटी की अबलाज,
अर्जी मेरी इसने सुनी मेरा साथ निभा गई
और दुनिया को दिखला गई,
रानी सती आज मेरे घर आई ....
कैसे करू मैं दादी का सत्कार,
बेटी तो बस दे सकती है प्यार,
सुख की घडी आई बड़ी
ये साँची प्रीत निभा गई
और रुखा सूखा खा गई,#bhajanpotli
रानी सती आज मेरे घर आई
दिल में मेरे दादी की तस्वीर
हर्ष जगी है आज मेरी तकदीर,
माँ के भजन गाउ सदा
ये मुझसे प्यार जता गई
और सिंह पे चढ़ कर आ गई,
रानी सती आज मेरे घर आई ......
श्रेणी:
राणीसती दादी भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji
bottom of page