राधे राधे राधे कहने की आदत सी होगई है
आदत आदत आदत है जिसको पड़ी जिसकी आदत है
हम पर तो श्री जी ने की है कृपा राधे कहने की आदत है
राधे बोल राधे बोल राधे बोल राधे बोल
राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गई है
श्री जी के चरणों में रहने की
श्री जी के चरणों में रहने की आदत सी हो गई है
राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गई है
श्यामा द्वारा पड़ी हूं तेरे नाम के सहारे
कोई पागल दीवाना और मस्ताना ही कहीं
ऐसी बातों को
ऐसी बातों को सहने की आदत सी हो गई है
राधे राधे राधे कहने की.....
श्यामा द्वारी आ पड़ी हूं तेरे नाम के सहारे
अब चाहे डूबा दो या बना दो कोई गम भी तो नहीं
हमको तेरे नाम में
हमको तेरे नाम में रहने की आदत सी हो गई है
राधे राधे राधे कहने की .....
श्यामा द्वारे आ पड़ी हूं तेरे नाम के सहारे
मेरी फरियाद पर ना तुमने कोई गौर ही किया है
बीती बातों को
बीती बातों को दोहराने की आदत सी हो गई है
राधे राधे राधे कहने की .....
श्यामा द्वारा पड़ी हूं तेरे नाम के सहारे
राधे-राधे राधे-राधे राधे-राधे राधे-राधे राधे-राधे राधे-राधे राधे-राधे राधे-राधे
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर: