top of page
राधे मोहे जमुना के पार मिलना
Radhe mohe jamuna ke paar milna
राधा रानी जमुना के पार मिलना,
पार मिलना मेरी सरकार मिलना,
राधा रानी जमुना के पार मिलना,
मैं तो आऊंगा राधा मुकुट पहनके,
टीके में तू भी श्रृंगार रखना,
राधा.......
मैं तो आऊंगा राधा पीताम्बर पहनके,
साडी का रंग तू भी लाल रखना,
राधा.......
मैं तो आऊंगा राधा बारात लेके,
सखिया क े संग तू तैयार मिलना,
राधा.......
मैं तो आऊंगा राधा रथ में बैठके,
डोली को अपने सजाये रखना,
राधा..
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
Mrs SHARMA
bottom of page