top of page

राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी

Radha rani se milna bada jaruri

राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
मिलना बड़ा जरुरी, मुझे मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,

जो मैं होती पवन बसंती,
झोँका बन कर आती,
जो मैं होती बेला चमेली,
चरणों में बिछ जाती,
ना बन पाई हवा का झोँका,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,

जो मैं होती काली बदरिया,
छम छम नीर बहाती,
गरज गरज और बरस बरस कर,
तुमको नित नहलाती,
ना बन पाई काली बदरिया ,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,

जो मैं तेरा पता जानती,
खत लिखती भिजवाती,
सब रसिकन को संग में लेकर,
तुमसे मिलने आती,
पता तेरा मेरे पास नहीं है,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,

जो तुम होती पास हमारे,
झूम झूम कर गाती,
हाथ पकड़ ईठलाती श्यामा,
मन के भाव सुनाती,
मेरी तो मज़बूरी राधे,
तेरी क्या मज़बूरी,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

Meenu Sethi ji

bottom of page