top of page

राधा रानी कृपा कीजिए

Radha Rani kripa kijiye

आंचल में छुपा ए लीजिए, मुझे अपना बना लीजिए।
राधा रानी कृपा कीजिए, महारानी कृपा कीजिए।
मेरी किस्मत बना दीजिए, मुझे अपना बना लीजिए, राधा रानी कृपा कीजिए।

पहले भी व्यर्थ हुआ कई बार मेरा जीवन,
मैं तोड़ नहीं पाया मोह माया के बंधन।
अबकी बारी बचा लीजिए, राधा रानी कृपा कीजिए।

पलकों के सिंहासन पर मैने तुमको बिठाया है।
इस मन के अंदर ही बरसाना बनाया है, इसमें आ कर रहा कीजिए।
राधा रानी कृपा कीजिए।

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

पूजा तनेजा जी

bottom of page