top of page

रब्बा कर बदलाँ दी छां कि आज मेरे शाम ने आना,

Rabba kar badla di chan

रब्बा कर बदलाँ दी छां कि आज मेरे शाम ने आना,
नी मैं छम छम नाच्दी फिराँ कि आज हाराँ वाले ने आना।

जदो हाराँ वाले कुटिया तो चल पए ,
औधो चल पई ठंडी-ठंडी हवा,
कि आज मेरे शाम ने आना।
ओ रब्बा कर ------------

जदो हाराँ वाले साड्ड़ी गली विच आ गये,
मैं तां फुल वर्सान्दी फिराँ, कि आज मेरे शाम ने आना।
ओ रब्बा कर---------

जदों मेरे हाराँ वाले सिंहासन ते बह गये, मै ता संगता बलानदी फिराँ, की आज मेरे शाम ने आना।
रब्बा कर--------

जदो मेरे हाराँ वाले वचन फरमानदे ने, मैं ताँ चर्नी शीश धरां,कि आज मेरे शाम ने आना।
रब्बा कर बदलाँ दी छां कि आज हाराँ वालाँ ने आना
मैं ताँ छम छम नाच्दी फिराँ कि आज मेरे शाम ने आना।
जय श्री राधे कृष्ण 🙏

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Pooja Taneja ji

bottom of page