top of page
रटते रटते नाम मैया का मैं तो दीवानी हो गई
Ratate tatate naam maiya ka mai to diwani ho gai
जपते जपते नाम तेरा मैं तो दीवानी हो गई
रटते रटते नाम मैया का मैं तो दीवानी हो गई
ओ शेरावाली मां पहाड़ा वाली मां तेरे दर पर दीवानी हो गई
ऊंचे ऊंचे पर्वत मैया भवन है तेरा भवन है तेरा मैया भवन है तेरा
नीचे शहर बसाया ओ मां तेरे दर पर दीवानी हो गई
जपते जपते नाम तेरा मैं तो दीवानी हो गई
पांचों भाई पांडव ने मंदिर बनाया मंदिर बनाया मैया मंदिर बनाया अर्जुन चंवर झुलाया ओ मां तेरे दर पर दीवाना हो गया
जपते जपते नाम तेरा मैं तो दीवानी हो गई
नंगे नंगे पांव मैया अकबर आया अकबर आया मैया अकबर आया
सोने का छत्र चढ़ाया ओ मां तेरे दर पर दीवाना हो गया
मंदिर के आगे पीछे कोयल बोले कोयल बोले मैया कोयल बोले
नीचे शेर दहाड़ आओ मां तेरे दर पर दीवाना हो गया
जपते जपते नाम तेरा मैं तो दीवानी हो गई
मां तेरे दर पर दीवाना हो गया
श्रेणी:
देवी भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji
bottom of page