top of page

रंगों की आई है बहार आज मेरे आंगन में

Rango ki aai h bahar aaj mere aangan mai

रंगों की आई है बहार आज मेरे आंगन में उड़े है लाल गुलाल आज मेरे आंगन में

होली खेलन को शेरावाली आई शेरावाली आई संग शेर अपना लाई भक्तों ने उड़ाया रंग लाल आज मेरे आंगन में
देखो रंगों की बरसी फुहार आज मेरे आंगन में
रंगों की आई है बहार आज मेरे आंगन में

होली खेलन को भोले जी आए भोले जी आए संग गोरा मां को लाए डमरू बजेगा आज मैया मेरे आंगन में
उड़े है लाल गुलाल आज मेरे आंगन में देखो रंगों की आई है बहार आज मेरे आंगन में
होली खेलन को श्याम जी आए
श्याम जी आए संग राधा जी को लाए मुरली बजेगी आज मैया मेरे आंगन में उड़े है लाल गुलाल मैया मेरे आंगन में
देखो रंगों की बरसी फुहार आज मेरे आंगन में
रंगों की आई है बहार आज मेरे आंगन में

होली खेलन को राम जी आए
राम जी आए संग में सीता जी को लाए धनुष चलेगा आज मैया मेरे आंगन में उड़े है लाल गुलाल आज मेरे आंगन में देखो रंगों की बरसी फुहार आज मेरे आंगन में
रंगों की आई है बहार आज मेरे आंगन में

होली खेलन को सखियां भी आई सखियां भी आई संग ढोलक चिमटा लाई
कीर्तन करेंगे आज मैया मेरे आंगन में उड़े है लाल गुलाल मैया मेरे आंगन में देखो रंगों की बरसी फुहार आज मेरे आंगन में रंगों की आई है बहार आज मेरे आंगन में

श्रेणी:

होली भजन

स्वर:

Meenu Sethi ji

bottom of page