top of page

ये पर्दा हटा दो, जरा मुखड़ा दिखा दो

Ye parda hata do jara mukhda dekha do

बन्ना-
ये पर्दा हटा दो

ये पर्दा हटा दो, जरा मुखड़ा दिखा दो
मैं दूल्हा बनके आया हूँ, कोई गैर नहीं
मैं तुझको लेने आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........
मैं बाबा को संग लाया, मैं ताऊ को संग लाया
बारात लेकर आया हूँ, कोई गैर नहीं,
मैं घोड़ी चढ़ के आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........

मैं पापा को संग लाया, मैं चाचा को संग लाया
बारात लेकर आया हूँ, कोई गैर नहीं,
मैं घोड़ी चढ़ के आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........
मैं भैया को संग लाया, मैं जीजा को संग लाया
बारात लेकर आया हूँ, कोई गैर नहीं,
मैं घोड़ी चढ़ के आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........
मैं फूफा को संग लाया, मैं मौसा को संग लाया
बारात लेकर आया हूँ, कोई गैर नहीं,
मैं घोड़ी चढ़ के आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........
मैं नाना को संग लाया, मैं मामा को संग लाया
बारात लेकर आया हूँ, कोई गैर नहीं,
मैं घोड़ी चढ़ के आया हूँ, कोई गैर नहीं,
ये पर्दा हटा दो ........

श्रेणी:

विवाह गीत

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page