top of page

ये चूडीयाॅ लेलो बृजबाला मै चूडी बेचने वाला

Ye chudiyan le lo brij bala mai chudi bachne wala

ये चूड़ियां ले लो बृजबाला मैं चूड़ी बेचने वाला
चूड़ी का रंग निराला मैं चूड़ी बेचने वाला
चूड़ियां ले लो बृजबाला मैं चूड़ी बेचने वाला

मेरी चूड़ी का रंग लाल यह करती बड़ा कमाल
अरे तुम क्या जानो सखियों में नंद जी का लाल
ये चूड़ियां ले लो बृजबाला में चूड़ियां बेचने वाला

मेरी चूड़ी गोरी गोरी यह पहने नवल किशोरी
अरे तुम क्या जानो सखियों में आया चोरी चोरी
यह चूड़ियां ले लो ब्रिज वाला मैं चूड़ी बेचने वाला

मेरी चूड़ी का रंग पीला यह है छैल छबीला
अरे तुम क्या जानो सखियों ये रास रचाऐ लीला
यह चूड़ियां ले लो बृजबाला मैं चूड़ियां बेचैन वाला

मेरी चूड़ी का रंग काला यह चाल चले मतवाला
अरे तुम क्या जानो सखियों मेरी राधा आने वाली
चूड़ियां ले लो ब्रज बाला मैं चूड़ी बेचने वाला

चूड़ी का रंग निराला राधा गोरी श्याम काला
अरे तुम क्या जानो सखियों जो पहने किस्मत वाला
चूड़ियां ले लो बृजबाला मैं चूड़ियां बेचने वाला

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Anita sobti

bottom of page