top of page

मैय्या का ये रूप सुहाना लगता है

Maiyaa ka ye roop suhana lagta hai

मैय्या का ये रूप सुहाना लगता है
भक्तो का तो दिल दीवाना लगता है
पल भर में भर देती है सबकी झोली
इनसे तो रिश्ता पुराना लगता है।

लाल जोड़े में सजी है चांद सी मैय्या
खूब गहनों में लदी है प्यारी सी मैय्या
इनका तो मुखड़ा सलोना लगता है
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।
मैय्या का ये रूप सुहाना लगता है।

लंबे लंबे बालों में क्या खूब लगा गजरा
तीखे तीखे नैनों में सज रहा कजरा
हाथों का कंगन सुहाना लगता है
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।
मैय्या का ये रूप सुहाना लगता है।

पीले पीले शेर पर बैठी मेरी मैय्या
पार करने आ गई है सबकी ये नैय्या
इनका तो दरबार सुहाना लगता है
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
मैय्या का ये रूप सुहाना लगता है।

जय माता दी

श्रेणी:

देवी भजन

स्वर:

Pooja Tanejaji

bottom of page