top of page
मैया मेरी बेटी को, ऐसा घर-बार मिले
Maiya meri beti ko aisa ghar baar mile
मैया मेरी बेटी को, ऐसा घर-बार मिले2
जहां पूजा हो तेरी 2 ऐसा परिवार मिलेएएए
मैया मेरी बेटी को
छोटा सा मंदिर हो, उस घर में मां तेरा
उस घर का हर प्राणी, जपता हो नाम तेरा
ससुराल में भी उसको2 बेटी का प्यार मिलेएएए
मैया मेरी बेटी को
बचपन की यादों को, जिस दिन वह भुलाएगी
वह मुझको रुलाएगी, जिस दिन वो जाएगी
जहां खुशियां हो सारी2 ऐसा संसार मिले
मैया मेरी बेटी को
जहां मां के जैसी हो, सास मेरी मैया
जहां देखो कभी ना हो, एहसास मेरी मैया
जहां देवर का भाई2 जैसा व्यवहार मिले
मैया मेरी बेटी को
श्रेणी:
विवाह गीत
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page