top of page

मैं मांग रही भगवान खुशियां साजन की

Main mang rahi Bhagwan khushiyan Sajan ki

हो मैं मांग रही भगवान खुशियां साजन की
हो खुशियां साजन की है खुशियां साजन की
मैं मांग रही भगवान खुशियां साजन की

धन दौलत ज्यादा नहीं चाहूं
रहूं सुहागन बस यही चाहूं
हो बड़ी अच्छी मिली संतान खुशिया साजन की
मैं मांग रही भगवान खुशियां साजन की

कोठी बांग्ला मुझे नाही चाहिए
जोड़ी हमारे अमर रखिए
ओ मेरे पूरे करो अरमान खुशियां साजन की

करवा चौथ का व्रत आया है
करवा चौथ का व्रत आज है
बता दिया तुम्हें दिल का राज है
हो प्रभु रखना सदा मेरा मान खुशियां साजन की

श्रेणी:

सुहाग गीत

स्वर:

Meenu Sethi ji

bottom of page