top of page

मैं बजरंग मनाना जी चाहे दुनिया ताने मारे

Main bajrang manana ji chahe duniya tane maare

मैं बजरंग मनाना जी चाहे दुनिया ताने मारे
मैं मन्दिर में जाना जी चाहे दुनिया ताने मारे

अंजनी मा के पुत्र लड्ले शंकर के अवतारी
कोई जान सका न महिमा सबसे इनकी न्यारी
मैं तो नाम ध्याना जी चाहे दुनिया ताने मारे

जो कोई तेरा नाम जपे दुनिया कहती सौदाई
मैं कहती हू मौका आया नाम सुमर ले भाई
मौका फिर ना आना जी चाहे दुनिया ताने मारे

बजरंगी का रूप निराला कैसा मन को भाये
राम राम ही कहते जाओ बात हमें सिख्लायाए
बात ये भूल ना जाना जी चाहे दुनिया ताने मारे
मैं बजरंग मनाना जी चाहे दुनिया ताने मारे
मै मन्दिर मे जाना जी चाहे दुनिया ताने मारे

श्रेणी:

हनुमान भजन

स्वर:

Pooja taneja Ji

bottom of page