मैं नहीं थकती माँ, जयकारा तेरा बोल के|
Mai ni thakti maa jaikara tera bol ke
मैं नहीं थकती माँ, जयकारा तेरा बोल के---२
जयकारा तेरा बोल के, जयकारा तेरा बोल के
मैं नहीं थकती माँ, जयकारा तेरा बोल के|
तेरे लिए मैं लहंगा लाई---२
लहंगा लाई, मैं चूड़ा लाई,
तुम्हे पहनाऊंँ माँ, जयकारा तेरा बोल के
मैं नहीं थकती माँ, जयकारा तेरा बोलकर|
तेरे लिए मैं हलवा लाई---२
हलवा लाई, पूरी लाई,
तुम्हें खिलाऊंँ माँ, जयकारा तेरा बोल के
मैं नहीं थकती माँ, जयकारा तेरा बोल के|
तेरे द्वारे मैं जब जब आऊँ---२
माँ-माँ कह के आवाज लगाऊंँ,
रखना मेरी माँ, द्वारे का कुंडा खोल के
मैं नहीं थकती माँ, जयकारा तेरा बोल के|
तेरी मूरत मन में बसी है,
मन में बसी है, अंग अंग में बसी है,
देख ले मेरी माँ नैनों का पर्दा खोल के,
मैं नहीं थकती माँ, जयकारा तेरा बोल के|
पार लगा दे भगत की नैया,
इस नैया की बन जा खिवैया,
कब तक लहरों में माँ, रहेगी नैया डोल के,
मैं नहीं थकती माँ, जयकारा तेरा बोल के,
मैं नहीं थकती, माँ जयकारा तेरा बोल के|
जयकारा तेरा बोल के, जयकारा तेरा बोल के,
मैं नहीं थकती माँ, जयकारा तेरा बोल के|
श्रेणी:
नवरात्रि भजन
स्वर:
Madhu Tuli ji