top of page

मैं तो नाचू बन कर मोर बालाजी तेरे चरणन में

Mai to nachu ban kar mor bala ji tere channan mai

मैं तो नाचू बन कर मोर बालाजी तेरे चरणन में बालाजी तेरे चरणन में, बालाजी तेरे चरणन में
मैं तो नाचू बन कर मोर बालाजी तेरे चरणन में

तू एक इशारा कर दे
मैं दौड़ा आऊं सब तज के
मैं तो नाचू बन कर मोर बाला जी तेरे चरणन में

तेरा ऊंचा मंदिर प्यारा
मैं वारी तेरी मूरत पर
मेरे जीवन की हो जाये भोर, बालाजी तेरे चरणन में
मैं तो नाचू बन कर मोर बाला जी तेरे चरणन में

मेरा पल में भाग्य बदल दे
इशारा तेरी करुणा का
इशारा तेरी रहमत का
मेरे जन्मो की कट जाये दौड़ बालाजी तेरे चरणन में
मैं तो नाचू बन कर मोर बालाजी तेरे चरणन में

श्रेणी:

हनुमान भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page