top of page
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी
Main to tum sang Holi khelungi
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग।
वाह वाह रे रसिया वाह वाह रे छैला।
हो रे रसिया हो छैला।
सास ननद से नाही डरूंगी, सैयां के बोल सब सह लूंगी होली खेलूंगी।
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग।
न चाहिए हमें महल अटारिया।
छोटी सी झोपड़ियां में रह लूंगी होली ख ेलूंगी।
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग।
न चाहिए हमें मक्खन राबड़ी
खट्टी छाछ ही पी लूंगी होली खेलूंगी।
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी मैं तो तुम संग।
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page