top of page

मैं छोटा सा एक लाला हूं तुम क्या जानो मतवाला हूं

Main Chhota sa ek Lala Hun Tum kya Jano matwala hun

मैं छोटा सा एक लाला हूं तुम क्या जानो मतवाला हूं
तुम क्या जानो मतवाला हूं

मैंने जेल के अंदर जन्म लिया
गोकुल में जाए विश्राम किया
मैं नंद रानी का लाला हूं तुम क्या जानो मतवाला हूं
मैं छोटा सा एक लाला हूं

वासुदेव जी पिता हमारे हैं
और देवकी मैया हमारी है
मां यशोदा का मैं लाला हूं तुम क्या जानो मतवाला हूं

मुझे गऊए खूब लुभाती है
मुझे माखन खूब खिलाती हैं
मैं गायों का एक ग्वाला हूं तुम क्या जानो मतवाला हूं
मैं छोटा सा एक लाला हूं

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Meenu Sethi ji

bottom of page