top of page

मैं क्या करूं री मेरा रोवे री कन्हैया,

mai kya karu ri mera rove ri kanhiya

मैं क्या करूं री मेरा रोवे री कन्हैया,
रोवे री कन्हैया मेरा रोवे री कन्हैया,
मैं क्या करूं री मेरा रोवे री कन्हैया

पलना नहीं झूले वो अंगना नहीं खेले,
मैं कहां से लाऊं री याकि बांस की बसुरिया,
मैं क्या करूं री मेरा रोवे री कन्हैया,

लड्डू नहीं खावे या तो पेड़ा नहीं खावे,
मैं कहां से लाऊं री याहै माखन मिश्रिया,
मैं क्या करूं री मेरा रोवे री कन्हैया,

दूध नहीं पीवे लाला दही नहीं खावे,
मैं कहां से लाऊं री खट्टी छाछ की मटकिया,
मैं क्या करूं री मेरा रोवे री कन्हैया,

शाल नहीं ओढ़े दुशाला नहीं ओढ़े,
मैं कहां से लाऊं री याहे काली कामरिया,
मैं क्या करूं री मेरा रोवे री कन्हैया,
#BhajanPotli

ललिता से ना बोले विशाखा से ना बोले,
मैं कहां से लाऊं री याहे राधा सी दुल्हनिया,
मैं क्या करूं री मेरा रोवे री कन्हैया,

श्रेणी:

जन्माष्टमी भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page