top of page
मैंने सब कुछ पाया दाती तेरे दर्शन पाना बाकी है
maine sab kuch paya dati tere darshan pana baki h
मैने सब कुछ पाया दाती तेरा दर्शन पाना बाकी है।
मेरे घर में कोई कमी नहीं बस तेरा आना बाकी है।
जो मेरे घर में आओ माँ मेरा घर तीरथ बन जाएगा
मैं भी तर जाउंगी मैय्या जो आयेगा तर जायेगा
इज्जत शोहरत दौलत तो मिली महरो का खजाना बाकी है।
मैने सब कुछ--------------
हर मुराद पूरी होती है माँ तेरे दरबार में
तेरे दर जैसा नही देखा दर कोई संसार में
दर दर की ठोकर खाई है बस तेरा ठिकाना बाकी है।
मैने सब कुछ----------
भक्त तेरे भोले भाले माँ तेरे शुक्रगुजार है
तेरी कृपा से मिलती है खुशिया अपरंपार हैं
तर गये लाखों माँ भक्त तेरे सेवादार दिवाना बाकी है
मैने सब कुछ पाया दाती
तेरा दर्शन पाना बाकी है।
श्रेणी:
नवरात्रि भजन
स्वर:
Pooja Taneja ji
bottom of page