top of page

मैंने दीखे जा हनुमान सखी

Maine dikhe ja hanuman sakhi

मैंने दीखे जा हनुमान सखी
लाल लंगोटा हाथ में सोटा
सही मेरा हनुमान सखी
मैंने देखे जा

हाथ राम की माला दिखे
लाल लंगोटे वाला दिखे
हाथ जोड़ कर बैठ गई मैंने धर लिया चरणा ध्यान सखी
मैंने दिखे जा

गले जनेऊ पैर खड़ाऊ
पूछ देखकर शीश झुकाऊं
जय बाबा की जय बाबा की करने लगी गुणगान सखी
मैंने देखे जा

दिल मैं सीताराम दिखते
राम भगत हनुमान दिखते
बालाजी की कृपा हो गई खुश गए भगवान सखी
मैंने देखे जा

श्रेणी:

हनुमान भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page