top of page

मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ भोलेनाथ रहे

Mere sir pe sada tera hath bholenath rahe

मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ भोलेनाथ रहे
मेरा भरा सदा भण्डार भोलेनाथ रहे
हो भोले शिव शंभू --------

भोर भये नित उठकर तेरे मन्दिर ही मैं आऊँ
अपने मीठे स्वर में तुझको तेरे भजन सुनाऊँ
कृपा कुछ ऐसी कर बाबा मैं तेरी प्रिये बन जाऊँ
सदा सदा को भोले तेरी भक्ति में रम जाऊँ
तेरे चारणों में ये दास भोलेनाथ रहे
मेरा भरा सदा भण्डार भोलेनाथ रहे
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ भोलेनाथ रहे

अलख निरंजन कह्के निशदिन तेरी अलख जगाऊ
नित गंगाजल से हे शिवजी मैं तुझको नेहलाऊ
बेल पत्र मंदार धतूरा सादर तुझे चढाऊ
पहले कर दूँ तुझको अर्पण फिर मैं कुछ भी खाऊँ
मुझे ध्यान तेरा दिन रात भोलेनाथ रहे
मेरा भरा सदा भण्डार भोलेनाथ रहे
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ भोलेनाथ रहे

हे शिव अन्तर्यामी सुन ले मेरे मन की बात
तू ही मेरी श्रध्धा भक्ति तू ही मेरा विश्वास
तेरे लिए ही करती हू मै सारे व्रत उपवास
एक भरोसा तेरा मुझको और न कोई आस
तू हर पल मेरे साथ भोलेनाथ रहे
मेरा भरा सदा भण्डार भोलेनाथ रहे
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ भोलेनाथ रहे
भोले शिव शंभू हो भोले शिवशंभू।

श्रेणी:

शिव जी भजन

स्वर:

Pooja Taneja ji

bottom of page