top of page

मेरे मन मंदिर में राम

मेरे मन मंदिर में राम
सुबह श्याम तुम्हे देखूं
तुम्हें रोम रोम में देखूं
तुम्हें कण-कण में देखू

हर प्राणी में भगवान तेरा रूप नजर आए
सूरज और चंद्रमा में तेरा नूर नजर आए
तारों की झिलमिल में जलवा तेरा देखूं

नदिया के कल कल में मधुर संगीत तेरा
फूलों और पत्तों में सौंदर्य खिला तेरा
सावन की घटा ओं में तेरा ही रंग देखूं

मेरी नजर जहां जाए तू हंसता नजर आए
मेरे ही अंग अंग में तू चलता नजर आए
सम्मुख अपने हरदम बैठा तुमको देखूं

तेरी यादों में सोऊ तेरी यादों में जागू
हर वक्त जुबा से गुणगान तेरा गांऊ
हर रात को सपनों में हे राम तुम्हें देखूं

श्रेणी:

राम भजन

स्वर:

bottom of page