top of page

मेरे भोले बाबा ने बयाह रचाया

Mere bhole baba ne viyah rachaya

मेरे भोले बाबा ने बयाह रचाया बयाह रचाया
मेरी गौरा मैया को दुलहन बनाया दुलहन बनाया

इस शादी की शान देखकर राम ने ङंका बजाया
सीताजी को साथ नचा कर खूब धमाल मचाया

इस शादी की शान देखकर विशनू ने शंख बजाया
लक्ष्मी माॅ को साथ नचाकर खूब धमाल मचाया

इस शादी की शान देखकर शाम ने मुरली बजाई
झूमझूम के नाचे और मेरी राधा नचाई

इस शादी की शान देखकर बहमा ने वेद सुनाऐ
बहमणी को साथ लै आऐ कारज नेक कराऐ

इस शादी की शान देखकर मैया दौङी आई
हनुमनत ने भी नाच नाच कर चुटकी खूब बजाई
#bhajanpotli

ऐसा दूला कही नादेखा देखी ना ऐसी दुलहन
शिव गौरा की जोडी जग मे बनी है सबसे उतम
मेरे भोले बाबा ,,,,,,

श्रेणी:

शिवरात्रि भजन

स्वर:

Anita Sobtiji

bottom of page