top of page

मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन

Mere bhaiya mere chanda mere anmol ratan

मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं

तेरी सांसो की कसम ख़ाके, हवा चलती है
तेरे चेहरे की झलक पाके, बहार आती है
एक पल भी मेरी नज़ारों से जो तू ओझल हो
हर तरफ मेरी नज़र तुझको पुकार आती है

मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं

तेरे शेहरे की मेहकती हुई लड़ियों के लिए
अनगिनत फूल उमीदों के चुने हैं मैंने
वो भी दिन आए की उन ख्वाबों के ताबीर मिले
#bhajanpotli
तेरे खातिर जो हसीं ख्वाब बुने है मैंने

मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया..
#rakhabandhan

श्रेणी:

राखी गीत

स्वर:

Usha Bansal ji

bottom of page