top of page

मेरे दिल की जुड गई तार तेरे बरसाने में,

Mere dil ke jud gaye taar tere barsane mai

मेरे दिल की जुड गई तार तेरे बरसाने में,राधा
तेरे बरसाने में,मेरे दिल की जुड……

राधा नाम की धूम मची है हर दिल में श्यामा
आन बसी है,हर रसना में जै-जैकार तेरे बरसाने
में,मेरे दिल की जुड……

जब से है देखी ऊँची अटरियाँ टिकती नहीं कही
ओर नजरियाँ,बस देखूं बारम्बार तेरे बरसाने में,
मेरे दिल के जुड……..

लगता नहीं मन ओर कहीं पे मन चाहे बस जाऊँ
Bhajan potli
यही पे,मैं तो छोड के सब संसार तेरे बरसाने में,
मेरे दिल की जुड……..

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

Sangeeta kapur ji

bottom of page