top of page

मेरे घर का माँ दीप जलाये रखना मैया मेरी आचल उडाये रखना

Mere ghar ka maa deep jalaye rakhna

मेरे घर का माँ दीप जलाये रखना मैया मेरी आचल उडाये रखना ।

आदि शक्ति कल्याणी तुम् हो, उमा रमा ब्रह्माणी तुम हो.
अपनी शरण में बैठाए रखना मैया मेरी आंचल उडाय रखना।

धन दौलत मां तुमने दिया है, तुमने दिया मां प्यारा पिया है,
पति के सिर पर हाथ माँ बनाए रखना. मैया मेरी आँचल उडाय रखना।

मैं अज्ञानी हूँ मेरी माता, मेरा बस तुम से हैं नाता
ये रिश्ता मेरी मैया निभाये रखना, मैया मेरी आंचल उड़ाये रखना !
@bhajan potli

तुम मैया हो आदि भवानि सारे जग की तुम कल्याणी .
हदय से बच्चों को लगाये रखना मैया मेरी आचल उडाये रखना।

श्रेणी:

देवी भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page