top of page

मेरे गुरु देव वृदावन वसा लोगे तो क्या होगा,

Mere Gurudev vrindavan bsa loge to kya hoga

मेरे गुरु देव वृदावन वसा लोगे तो क्या होगा,
मुझे बांके बिहारी से मिला दो गे तो क्या होगा,

तडप ती हु मैं आहे भर सहारा कोई ना दीखता है,
भरोसा श्याम चरणों में लगा दोगे तो क्या होगा,
मेरे गुरु देव वृदावन वसा लोगे......

श्री यमुना किनारे पर बनी संतो की कुटिया में,
श्री यमुना किनारे पर बनी रसिको की कुटिया में,
मेरी भी छोटी कुटिया बना दो गे तो क्या होगा,
मुझे बांके बिहारी से मिला दोगे तो क्या होगा,

याहा सब मुझसे कहते हा तू मेरा है तू मेरा है,
मैं किस का हु ये झड्डा तुम मिटा दो गये तो क्या होगा,
मुझे बांके बिहारी से मिला दोगे तो क्या होगा,

कभी वो सामने आये कभी वो हो गये ओजल,
हरी ये भीच का परदा हटा दो गये तो क्या होगा,
मुझे बांके बिहारी से मिला दोगे तो क्या होगा,

श्री राधे जान कर दासी लगा लो अपनी सेवा में,
रखीली दास को अपना बना लो गे तो क्या होगा,
मुझे बांके बिहारी से मिला दोगे तो क्या होगा

श्रेणी:

गुरुदेव भजन

स्वर:

Poonam dewakar Sharma

bottom of page