top of page

मेरे गिनियो ना अपराध, मां मेरी शेरावाली||

Mere giniyo na apradh

मेरे गिनियो ना अपराध, मां मेरी शेरावाली||
मेरे गिनियो ना अपराध, मां मेरी मेहरावाली ||

मैं दादी पतित बहुत हूँ |
पतितपावन तेरो नाम मां मेरी शेरावाली

जो तुम मेरे अवगुण देखो,
तू रखीयो ना हिसाब मां मेरी शेरावाली

दासी पर तु कृपा करो मां
तू सबके सवारे काज माँ मेरी शेरावाली

पिंडी रूप में दर्शन तेरे
सुंदर गुफा में वास है तेरा मां मेरी शेरावाली

मां तेरे प्यार में खो में जाऊं
कुछ रहे ना मुझको याद मां मेरी शेरावाली

पापियों को मां तूने तारा
मेरी रखियो मां तू लाज मां मेरी शेरावाली

श्रेणी:

नवरात्रि भजन

स्वर:

Usha Arora ji

bottom of page