top of page
मेरे अंगने में मां शेरावाली आई है
Mere angne mein man Sherawali I hai
मेरे अंगने मे मां शेरावाली आई है
शेरावाली आई है पहाड़ों वाली आई है
शीश मैया के मुकुट विराजे
लाल लाल बिंदिया हमारे लिए लाई है
मेरे अंगने में मां शेरावाली आई है
कान मैया के कुंडल सोहे
मोती वाली चुनरी हमारे लिए लाई है
मेरे अंगने में मां शेरावाली आई है
गले मैया के हरवा साजे
फूलों वाली माला हमारे लिए लाई है
मेरे अंगने में मां शेरावाली आई है
हाथ मैया के लाल लाल चूड़ियां
ओ रचनी सी वो मेहंदी हमारे लिए लाई है
मेरे अंगने में मां शेरावाली आई है
पैर मैया के घुंघर वाली पायल
छोटी-छोटी बिछुआ हमारे लिए लाई है
मेरे अंगने में मां शेरावाली आई है
जगमग जगमग जोत जगी है
खुशियों की बहारे हमारे लिए लाई है
मेरे अंगने में मां शेरावाली आई है
श्रेणी:
देवी भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji
bottom of page