top of page
मेरे अंगना में आए शालिग्राम
Mere angana mein aaye shaligram
मेरे अंगना में आये शालिग्राम ब्याहने तुलसी को
मेरे अंगना में आए शालिग्राम ब्याहने तुलसी को
शिव जी को लाये साथ गौरा को लाये ।
मेरे होते सफल सब काम, ब्याहने तुलसी को
मेरे अंगना में आये शालिग्राम ब्याहने तुलसी को
ब्रह्मा जी को लाए, साथ ब्रह्माणी को लाए ।
सब झुक झुक करें प्रणाम, ब्याहने तुलसी को
मेरे अंगना में आये शालिग्राम ब्याहने तुलसी को
विष्णु जी को लाए, साथ लक्ष्मी जी को लाए ।
मेरे घर में विराजे चारों धाम ब्याहने तुलसी को
मेरे अंगना में आये शालिग्राम ब्याहने तुलसी को
गणपति को लाए, संग में रिद्धि सिद्धि को लाए
मेरे होते सफल सब काम, ब्याहने तुलसी को
मेरे अंगना में आये शालिग्राम ब्याहने तुलसी को
#bhajan potli
श्रेणी:
तुलसी भजन
स्वर:
Sangeeta kapur
bottom of page