मेरी सासू पूछे बात हो बात क्या करन गई थी सत्संग में
Meri sasu puche baat ho baat kya karan gai thi satsang mai
मेरी सासू पूछे बात हो बात क्या करन गई थी सत्संग में
माता भी तेरे पिता भी तेरे
तेरा लक्ष्मण जैसा वीर, क्या करने गई थी सत्संग में
मेरी सासू पूछे बात
मात-पिता तो जन्म देन के
भात भरण को वीर, गुरु ज्ञान मिलत है सत्संग में
मेरी सासू पूछे बात
सास भी तेरे ससुर भी तेरे
जोड़ी का भरतार, क्या करने गई थी सत्संग में
मेरी सासू पूछे बात
सास ससुर है सेवा करन को
मतलब का भरतार, गुरु ज्ञान मिलत है सत्संग में
मेरी सासू पूछे बात
बेटा भी तेरे बेटी भी तेरे,
तेरी मुट्ठी है भरपूर, क्या करने गई थी सत्संग में
मेरी सासू पूछे बात
बेटी आए जमाई ले जाए
बेटा ब्याह पड़ोसी हो जाए,
गुरु ज्ञान देत भरपूर, क्या करने गई थी सत्संग में
मेरी सासू पूछे बात
अन्न भी तेरे धन भी तेरे,
तेरा कोमल बना शरीर, क्या करन गई थी सत्संग में,
मेरी सासू पूछे बात
@bhajan potli
अन्न भी घट जाए धन भी घट जाए,
माटी मिले शरीर, गुरु ज्ञान मिले हैं सत्संग में,
मेरी सासू पूछे बात
श्रेणी:
विविध भजन
स्वर:
Sarika Bansal