top of page

मेरी लड़ गई नजर बिहारी से, क्या लेना दुनिया दारी से,

meri lad gai nazar bihari se kya lena duniya dari se

मेरी लड़ गई नजर बिहारी से, क्या लेना दुनिया दारी से, क्या लेना दुनिया दारी से

याकी नजर बड़ी मतवाली है, कारी-कारी कजरारी है
या जादू भरी पिटारी से क्या लेना दुनिया दारी से
मेरी लड़ गई नजर बिहारी से

याकी नजर ने घायल कर डाली मैं तो डोलूं होके मतवाली
या की तिरछी नैन कटारी से क्या लेना दुनिया दारी से
मेरी लड़ गई नजर बिहारी से

मैं तो बनके बावरी डोल रही, बस राधे राधे बोल रही
मत पूछों दर्द की मारी से क्या लेना दुनिया दारी से
मेरी लड़ गई नजर बिहारी से
@bhajan potli

मैंने या से नजर मिलाई है, मेरे हरदम बने सहाई है
ये बचाता हर बिमारी से क्या लेना दुनिया दारी से
मेरी लड़ गई नजर बिहारी से ..

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page