top of page

मेरी राधा रानी की हर बात निराली है,

Meri radha rani ki har baat nirali hai

मेरी राधा रानी की हर बात निराली है,
अजी अपनी तो सरकार बरसाने वाली है

करुणामई श्यामा के बरसाने जो आते हैं,
बिन मांगे भर देती झोली ये खाली है

दुनिया से क्या मांगे दे करके जताती है,
बाहर से उजली है अंदर से काली है

इस झूठे जमाने की हमको परवाह नहीं,
अपने जीवन की डर श्रीजी ने संभाली है
#bhajanpotli

ब्रह्मा शिव सनकादिक इनका ही ध्यान करें,
ये स्वमोहिना धिक मनमोहने वाली है

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

Sangeeta kapur ji

bottom of page