top of page

मेरी राखी में बसा मेरा प्यार ओ मेरे भाई

Meri rakhi mai basa mera pyar o mere bhai

मेरी राखी में बसा मेरा प्यार ओ मेरे भाई यह रेशमी धागा बांधा आजा तेरी कलाई तेरा मेरा रिश्ता जन्मों का है मेरे भाई रखना तू याद यह सदा ही

मेरे भैया सा प्यारा ना दूजा कोइ
रहे सदा ही सलामत दुआ है मेरी
वह बचपन का खेल कभी झूला कभी रेल
टीले पर चढ़ना कभी पेड़ों से गिरना बचपन की तेरी मेरी कहानी रखना तू याद यह सदा
ही
Bhajan potli
मेरी राखी में बसा....

इस राखी की रखना सदा ही तू लाज बाबुल के घर को रखना सदा तू आबाद मिलते रहना बहना से ना होना कभी दूर एक माली की एक बगिया के हम हैं दो फूल
चाहे बहना सदा तेरी भलाई ओ मेरे भाई रखना तू याद यह सदा ही
मेरी राखी में बंधा.....

श्रेणी:

राखी गीत

स्वर:

Meenu Sethi ji

bottom of page