top of page

मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले

Meri rasna se prabhu tera naam nikale

मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले
हरघडी हर पल सुबह शाम निकले
सीताराम निकले राधे शाम निकले मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले

मै तो राघव के गुण गाऊगी
उनके चरणो मे शीश झुकाऊगी मेरे रोम रोम मे तेरा नाम निकले हर घडी हर पल सुबह शाम निकले
मेरे अवगुण दिल सा भुला देना
मेरी नैया पार लगा देना
तेरी यादो मे सुबह और शाम निकले हर घडी हर पल सुबह शाम निकले

मुने भक्ति का मार्ग दिखा देना
मुझे अपने चरणो मे लगा देना
#bhajanpotli
राम राम कहते मेरे प्राण निकले हर घडी हर पल सुबह शाम निकले

तेरी भक्ति का गुणगान करता रही
तेरे चरणो मे नितय ध्यान धरता रहू
तेरी यादो मे उमर तमाम निकले
हर घडी हर पल सुबह शाम निकले
मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले

श्रेणी:

राम भजन

स्वर:

Anita Sobtiji

bottom of page