मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना मेरे चूड़ा और चून र का ख्याल रखना
Meri maiya ji amar suhag rakhna mere chuda aur chudi ka khayal rakhna
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2
मेरे चूड़ा और चूनर का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना,
मेरे चूड़ा और चूनर का ख्याल रखना।।
लाल-लाल सिन्दूर मैने सीता जी से पाया-2
लाल लाल बिन्दिया का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना -2
लाल लाल चूड़ा मैने गौरा जी से पाया-2
लाल लाल मेहंदी का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2
पांवो की पायल मैने लक्ष्मी जी से पायी-2
अंगुली की बिछिया का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2
लाल लाल चूनर मैने राधा जी से पायी-2
चूनर में गोटे का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2
गोदी वाला लाल मैने मैया तुमसे पाया-2
गोदी वाले लाल का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2
जीऊँ तो सुहागन मरूं तो सुहागन-2
मेरे बहू बेटियोँ का ख्याल रखना-2
Bhajan potli
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2
उनके चूड़ा और चूनर का ख्याल रखना-2
उनके गोदी वाले लाल का ख्याल रखना-2
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना-2
मेरे चूड़ा और चूनर का ख्याल रखना-2
#suhagbhajan #karwachauth
श्रेणी:
देवी भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)