top of page

मेरी झोपडी के भाग, आज जाग जाएंगे, राम आएँगे ॥

meri jhopadi ke bhag aaj jaag jayege ram aayenge

मेरी झोपड़ी के भाग,
आज जाग जाएंगे,
राम आएँगे,
राम आएँगे आएँगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
आज जाग जाएंगे,
राम आएँगे ॥

राम आएँगे तो,
आंगना सजाऊँगी,
दिप जलाके,
दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मो के सारे,
पाप मिट जाएंगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग

राम झूलेंगे तो,
झूला में झुलाऊँगी,
मीठे मीठे गीत गाकर मै सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के,
सारे दुःख मिट जाएँगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग
#bhajanpotli

मैं तो रूचि रूचि,
भोग लगाऊँगी,
मीठे मीठे बेर
राम को खिलाऊंगी,
राम कृपा से ही
भाग मेरे खुल जाएंगे
राम आएंगे
मेरी झोपडी के भाग,

श्रेणी:

राम भजन

स्वर:

Alka Guptaji

bottom of page