top of page
मेरी खो गयी राम माला बालाजी थारे मंदिर में
Meri kho gai ram mala
मेरी खो गयी राम माला
बालाजी थारे मंदिर में
मेरी खो गयी राम माला
बालाजी थारे मंदिर में
अरे मंदिर में मंदिर में थे मंदिर में
मेरी खो गयी राम माला बालाजी थे मंदिर में
राम माला मोये बोहोत प्यारी
मन में हो रही शंका भारी
में तो लाय उड़ाया दू चाला बालाजी थारे मंदिर में
मेरी खो गयी राम माला
बालाजी थारे मंदिर में
सासु लड़ेगी मेरी ननद लड़ेगी
सासु लड़ेगी मेरी ननद लड़ेगी
अरे धमकावे घरवाला बालाजी थारे मंदिर में
मेरी खो गयी भजन माला
बालाजी थारे मंदिर में
अरे संकट मोचन नाम तिहारा
बड़े बड़े पापियों को तुमने है तारा
अरे मेरी नैया लगादो पारा
बालाजी थारे मंदिर में
मेरी खो गयी राम माला
बालाजी थारे मंदिर में
बाबा मंदिर में तेरे मंदिर में
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
Musical दिवाकर
bottom of page