top of page
मेरी कुटिया के खुल गए भाग मेरे घर राम आ गए
Meri kutiya ke khul gaye bhag
मेरी कुटिया के खुल गए भाग मेरे घर राम आ गए
के मेरे घर राम आ गए ......२
नाचू गांऊ मैं तो खुशियां मनाऊं
खुशियां मनाऊं.....२
अपने राम के मैं वारे वारे जाऊं
वारे वारे जाऊं ......२
मेरे जीवन में आई बहार के मेरे घर राम आ गए
कई जन्मों से मैं राह निहारु
राह निहारु ...
अपने प्रीतम को दिन रात पुकारूं
दिन रात पुकारूं .......२
उसने सुन ली मेरी पुकार मेरे घर राम आ गए
राम जी मेरे तो मुक्ति के दाता हैं
मुक्ति के दाता हैं ......२
एक वही तो जग के विधाता हैं
जग के विधाता हैं.......२
वारी जाऊं मैं बारंबार मेरे घर राम आ गए
मेरी कुटिया के खुल गए भाग मेरे घर राम आ गए
श्रेणी:
राम भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji
bottom of page