top of page

मेरी करुणामयी सरकार, मिला दो ठाकुर से इक बार

Meri karunamai sarkar mila do thakur se ek baar

मेरी करुणामयी सरकार, मिला दो ठाकुर से इक बार
कृपा करो भानु दुलारी, श्री राधे बरसाने वाली

गोलोक के ठाकुर प्यारे, तीन लोक के ठाकुर प्यारे,
तेरे लिए ब्रज धाम पधारे ।
के कृष्ण लीला की सार,
मिला दो ठाकुर से इक बार
कृपा करो...

तू ही मोहन तू ही राधा,
तुझ बिन मोहन आधा आधा, राधा राधा ।
नंदनंदन प्राण आधार,
Bhajan potli
मिला दो ठाकुर से इक बार
कृपा करो...

मेरा सोया भाग्य जगा दे,
हे श्यामा मोहे श्याम मिला दे, राधे राधे श्याम मिला दे ।
तेरे वश में है नंदकुमार,
मिला दो ठाकुर से इक बार
कृपा करो...

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

Brijwasi Dewakar Sharmaji

bottom of page